Seafood: अमेरिकी टैरिफ के बीच भारत का रुख बदला, नए बाजारों में पहुंच बढ़ाने से झींगा निर्यात 18% उछला

भारत का सीफूड क्षेत्र धीरे-धीरे अमेरिका पर अपनी निर्भरता घटाकर वैश्विक बाजार तक पहुंच बढ़ा रहा है। निर्यातक भारी अमेरिकी टैरिफ के प्रभाव का मुकाबला करने के लिए दूसरे बाजारों की तलाश कर रहे हैं। केयरएज रेटिंग्स की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। ये भी पढ़ें:Fixed Deposit:आपके पास समय और जोखिम लेने की क्षमता है तो एफडी के लिए बैंक के अलावा और भी हैं विकल्प झींगा निर्यात में मजबूत वृद्धि दर्ज हुई रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2026 के पहले पांच महीनों के दौरान झींगा निर्यात में मजबूत वृद्धि दर्ज की गई। इसे मुख्य रूप से वियतनाम, बेल्जियम, चीन और रूस सहित गैर-अमेरिकी बाजारों से मांग का समर्थन प्राप्त हुआ। इसमें कहा गया है कि पहली तिमाही में झींगा का निर्यात मूल्य साल-दर-साल 18 प्रतिशत बढ़कर 2.43 अरब डॉलर हो गया। यह वृद्धि शिपमेंट मात्रा में 11 प्रतिशत की वृद्धि के साथ हुई, जो 3.48 लाख मीट्रिक टन (LMT) तक पहुंच गई। इस वृद्धि में मुख्य योगदान गैर-अमेरिकी बाजारों का रहा, जिनका निर्यात मूल्य में 86 प्रतिशत योगदान रहा। गैर-अमेरिकी गंतव्यों को निर्यात में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई वित्त वर्ष 2026 के पहले पांच महीनों के दौरान गैर-अमेरिकी गंतव्यों को निर्यात पिछले वर्ष की समान अवधि के 1.06 अरब डॉलर की तुलना में साल-दर-साल 30 प्रतिशत बढ़कर 1.38 अरब डॉलर हो गया। यह बदलाव भारतीय निर्यातकों द्वारा नए और पहले कम सुलभ वैश्विक बाजारों में रणनीतिक विस्तार को दर्शाता है। परिणामस्वरूप, कुल झींगा निर्यात में गैर-अमेरिकी बाजारों की हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2025 के 51 प्रतिशत से बढ़कर वित्त वर्ष 2026 में 57 प्रतिशत हो गई। झींगा पर लगा 58 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ अप्रैल और अगस्त 2025 के बीच, अमेरिका को भारतीय झींगा शिपमेंट पर प्रभावी टैरिफ औसतन लगभग 18 प्रतिशत था, जबकि प्रमुख प्रतिस्पर्धी इक्वाडोर और इंडोनेशिया के लिए यह 13-14 प्रतिशत था। अगस्त के बाद, भारतीय झींगा पर प्रभावी शुल्क बढ़कर लगभग 58 प्रतिशत हो गया, जबकि प्रतिस्पर्धी देशों को 18-49 प्रतिशत के बीच शुल्क का सामना करना पड़ा। चीन बना रहा सबसे बड़ा खरीदार गैर-अमेरिकी गंतव्यों में, चीन सबसे बड़ा खरीदार बना रहा, जहां निर्यात में 16 प्रतिशत की वृद्धि हुई। जापान, जो पहले मुख्य रूप से री-प्रोसेसिंग हब के तौर पर काम करता था, स्थिर आयात स्तर बनाए हुए है। वहीं वियतनाम की री-एक्सपोर्ट क्षमता और मजबूत हुई, जहां भारतीय निर्यात दोगुना बढ़कर 0.18 अरब डॉलर तक पहुंच गया। बेल्जियम को निर्यात भी दोगुना होकर 0.14 अरब डॉलर हो गया। यूरोपीय संघ की बेहतर मांग और भारतीय निर्यातकों द्वारा ट्रेसबिलिटी मानकों का सख्ती से पालन करने से इस वृद्धि को समर्थन मिला। टैरिफ दबाव और कमजोर ऑर्डर के कारण निर्यात हो सकती है धीमी रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी बाजार से लगातार दबाव और कमजोर नए ऑर्डरों के कारण वित्त वर्ष 26 की दूसरी छमाही में निर्यात की गति धीमी हो सकती है। हालांकि नए बाजारों तक पहुंच बढ़ाने के प्रयासों और यूरोपीय संघ और रूस को निर्यात करने वाली भारतीय इकाइयों के लिए मंजूरी में वृद्धि से उद्योग को समर्थन मिलने की उम्मीद है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 07:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Seafood: अमेरिकी टैरिफ के बीच भारत का रुख बदला, नए बाजारों में पहुंच बढ़ाने से झींगा निर्यात 18% उछला #BusinessDiary #National #Seafood #Export #UsTariffOnIndia #ShrimpExport #InternationalMarkets #SubahSamachar