Firozabad News: पुलिस लाइन में मनाई दिवाली, पूजा थाली और रंगोली प्रतियोगिता हुई

फिरोजाबाद। दिवाली के अवसर पर रविवार को पुलिस लाइन में उल्लासपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वामा सारथी वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए रंगोली प्रतियोगिता और पूजा थाली सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ एसएसपी सौरभ दीक्षित और वामा सारथी की अध्यक्षा आशिमा महाजन (आईआरएस) द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, जिसने पूरे परिसर को रोशनी से भर दिया। बच्चों ने अपनी कला और रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए मनमोहक रंगोलियां बनाईं और पारंपरिक पूजा थालियों को सजाया। निर्णायक मण्डल ने प्रतिभागी बालक-बालिकाओं के प्रयासों की सराहना की और उन्हें उपहार एवं मिष्ठान देकर सम्मानित किया। संवाद यह रहे परिणाम1. रंगोली प्रतियोगिताप्रथम स्थान पर सिमरन, द्वितीय पर अकांक्षा व यशस्वी एवं तृतीय स्थान दिव्यांशी व तान्या को मिला।2. पूजा थाली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर विपाशा, द्वितीय पर कृष्णांजली, तृतीय स्थान पर प्रभा रहीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 19:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: पुलिस लाइन में मनाई दिवाली, पूजा थाली और रंगोली प्रतियोगिता हुई #DiwaliCelebratedInPoliceLine #PoojaThaliAndRangoliCompetitionHeld #SubahSamachar