Noida News: रंगोली और झिलमिल रोशनी से रोशन होगी दिवाली

फोटो है-लोटस पनाश सोसाइटी में खूबसूरत रंगोली बनाकर निवासियों ने करवाया फोटोशूट माई सिटी रिपोर्टर नोएडा। दिवाली पर शहर की हाईराइज सोसाइटियां देखते ही बन रही हैं। सोसाइटियों को रंग बिरंगी झिलमिल रोशन से बिल्कुल दुल्हन की तरह सजाया गया है। इसके साथ ही सोसाइटी के परिसर में खुबसूरत रंगोली बनाई गई हैं। सोसाइटी निवासी यहां पर फोटोशूट करवा रहे हैं और यह फोटो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे हैं। इसके साथ ही सभी एक दूसरे को दिवाली की बधाई दे रहे हैं। सेक्टर 110 स्थित लोटस पनाश सोसाइटी के एओए अध्यक्ष केशव मित्तल ने बताया कि सोसाइटी में सभी निवासियों ने मिलकर एक बहुत खूबसूरत रंगोली बनाई है। शाम के समय यहां पर दीये जलाए जाएंगे और दीयों के साथ ही फोटोशूट भी होगा। पिछले साल भी सोसाइटी में इस तरह की रंगोली बनाई गई थी। सेक्टर 137 स्थित सुपरटेक इकोसिटी सोसाइटी के एओए उपाध्यक्ष ओमदत्त शर्मा ने बताया कि सोसाइटी के सेंट्रल पार्क में शाम छह बजे सभी निवासियों की ओर से दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सभी सोसाइटी निवासी उपस्थित हुए और सभी ने एक दूसरे को बधाई दी। सेक्टर 137 स्थित अजनारा डेफोडिल सोसाइटी के एओए उपाध्यक्ष कुंदन प्रसाद ने दिवाली के मौके पर सोसाइटी को बहुत खूबसूरत तरीके से सजाया गया है। रविवार को सोसाइटी के कर्मचारियों को दिवाली का उपहार दिया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 17:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: रंगोली और झिलमिल रोशनी से रोशन होगी दिवाली #DiwaliWillBeIlluminatedWithRangoliAndTwinklingLights #SubahSamachar