डीएनटी संघर्ष समिति का आंदोलन उग्र: पाली में हाईवे जाम करने की कोशिश! पुलिस ने किया लाठीचार्ज; मची भगदड़
पालीजिले के रानी कस्बे के पास स्थित बालराई गांव में शुक्रवार को डीएनटी (घुमंतु, अर्ध-घुमंतु एवं विमुक्त) संघर्ष समिति और राष्ट्रीय पशुपालक संघ का आंदोलन अचानक उग्र हो गया। अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर कई दिनों से चल रहा महापड़ाव शाम को उस समय हिंसक हो गया जब प्रदर्शनकारियों ने ब्यावर–पिंडवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-162) को जाम करने की कोशिश की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 07, 2025, 20:29 IST
डीएनटी संघर्ष समिति का आंदोलन उग्र: पाली में हाईवे जाम करने की कोशिश! पुलिस ने किया लाठीचार्ज; मची भगदड़ #CityStates #Rajasthan #PaliNews #Police #HindiNews #SubahSamachar
