Panipat News: लाल डाेरा में आने वाली सभी प्राॅपर्टी के दस्तावेजाें की फिर से की जाएगी जांच, कमियां दूर कर बनाए जाएंगे स्वामित्व कार्ड
पानीपत। नगर निगम लाल डोरा में आने वाली सभी प्रॉपर्टी के दस्तावेज की फिर से जांच करेगा। शहर में ऐसी 14500 प्रॉपर्टी हैं। इसके बाद कमियों को दूर किया जाएगा। इसके बाद इनको स्वामित्व के कार्ड दिए जाएंगे। मेयर कोमल सैनी ने इसके लिए बुधवार को ताऊ देवीलाल कांप्लेक्स स्थित कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त विवेक चौधरी समेत अन्य अधिकारी बैठक में शामिल हुए। विवेक चौधरी ने इसके बाद शाखा के अधिकारियों व कर्मचारियों की अलग से बैठक ली। मेयर मोमल सैनी ने कहा कि शहर काफी मकान व प्लाटधारक पास सरकार की एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) के तहत जरूरी दस्तावेज नहीं हैं। कुछ प्राॅपर्टी इसके आगे हिस्सों भी बंट गई है। वहीं प्राॅपर्टीधारकों की माैत भी हाे चुकी है। ऐसे में इनको स्वामित्व कार्ड नहीं मिल पा रहे हैं। इससे लाेगाें को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों व कर्मचारियों को मिलकर इस पर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इसके लिए जरूरत पड़ने पर वार्ड व निगम कार्यालय में शिविर भी लगाए जा सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2026, 04:02 IST
Panipat News: लाल डाेरा में आने वाली सभी प्राॅपर्टी के दस्तावेजाें की फिर से की जाएगी जांच, कमियां दूर कर बनाए जाएंगे स्वामित्व कार्ड #DocumentsOfAllPropertiesFallingUnderLalDoraWillBeRe-examined. #SubahSamachar
