Noida News: डॉ. अरुण मित्तल को मिला बीआईटी फैकल्टी एप्रिसिएशन अवार्ड
नोएडा। सेक्टर-1 स्थित बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की ओर से बृहस्पतिवार को शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्राध्यापकों ने अपने शैक्षणिक पाठ्यक्रमों से हटकर अनेक मनोरंजक गतिविधियों में भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए निदेशक प्रो. विकास त्रिपाठी ने कहा कि किसी भी संस्थान के उत्थान में अध्यापकों की सबसे महत्त्वपूर्ण भूमिका है। वहीं, सहायक प्राध्यापक डॉ. अरुण मित्तल को शिक्षण एवं शोध मार्गदर्शन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए बीआईटी फैकल्टी एप्रिसिएशन अवार्ड प्रदान किया गया। डॉ. मित्तल ने अभी तक 40 शोध पत्र प्रकाशित किए हैं। वे आईसीएसएसआर और एमजीएनसीआरई प्रायोजित परियोजनाओं में प्रोजेक्ट डायरेक्टर और को-प्रोजेक्ट डायरेक्टर रहे हैं। इस मौके पर डॉ. चारु वाही, प्रीती बजाज, मनोज कुमार एवं रणधीर सहदेव समेत अन्य लोग मौजूद रहे। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 20:48 IST
Noida News: डॉ. अरुण मित्तल को मिला बीआईटी फैकल्टी एप्रिसिएशन अवार्ड #Dr.ArunMittalReceivedBITFacultyAppreciationAward #SubahSamachar