Bageshwar News: आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट बनी बड़ेत की भागीरथी तलवार
बागेश्वर। जिले के बड़ेत गांव की मूल निवासी डॉ. भागीरथी तलवार आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट बन गई हैं। उनकी उपलब्धि से गृह क्षेत्र में खुशी का माहौल है। भागीरथी के पिता बिशन राम आईटीबीपी में एएसआई हैं और माता जीवंती देवी गृहिणी हैं।11 जनवरी को मसूरी के आईटीबीपी ट्रेनिंग सेंटर में हुई पासिंग आउट परेड में भागीरथी के कंधे पर उनके पिता बिशन राम तलवार और माता जीवंती देवी ने सितारे लगाए। भागीरथी को देहरादून में पहली पोस्टिंग मिली है। उनका परिवार काफी समय से देहरादून में रहता है। उनकी उपलब्धि पर दानपुर की लोककला के उत्थान में जुटी मीरा आर्या ने खुशी जताई है। कहा है कि जिले की एक बेटी ने आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट बनकर जिले का गौरव बढ़ाया है।देवनाई के गणेश बने असिस्टेंट कमांडेंटगरुड़ (बागेश्वर)। देवनाई गांव निवासी गणेश सिंह बरोलिया आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट बन गए हैं। गणेश के पिता गोपाल सिंह आईटीबीपी में इंस्पेक्टर हैं जबकि माता लीला गृहिणी है। उन्हें भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, राजू बोरा, किसान क्लब देवनाई के अध्यक्ष सुंदर बरोलिया, मंगल राणा, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण आदि ने बधाई दी है। संवाद पासिंग आउट परेड में असिस्टेंट कमांडेट भागीरथी तलवार को ट्राफी सौंपते आईटीबीपी के अधिकारी। संवा- फोटो : BAGESHWAR
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2023, 23:46 IST
Bageshwar News: आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट बनी बड़ेत की भागीरथी तलवार #Youth #SubahSamachar