Hamirpur (Himachal) News: चैत्र मास मेलों में 24 घंटे सुचारु रहेगी पेयजल आपूर्ति
जल शक्ति विभाग ने 99 गांव पेयजल योजना के टैंकों की करवाई सफाईचकमोह के बिहाल में स्थित पेयजल परियोजना से आती है बाबा बालक नाथ मंदिर को सप्लाइसंवाद न्यूज एजेंसीबिझड़ी(हमीरपुर)। प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में मेलों के दौरान श्रद्धालुओं को 24 घंटे पेयजल की सुविधा मिलेगी। मंदिर में पानी से सुचारू सप्लाई के लिए जल शक्ति विभाग ने बिहाल स्थित 99 गांव पेयजल परियोजना के टैंकों की कार्रवाई सफाई करवा दी है। अब मंदिर में पानी की सप्लाई के लिए किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। चकमोह के बिहाल में स्थित पेयजल परियोजना से पंचायतों के साथ बाबा बालक नाथ मंदिर को पेयजल की सप्लाई की जाती है। वहीं तीन माह से पेयजल टैंकों की सुचारु रूप से साफ सफाई नहीं हुई थी। मंदिर में मेलों के आयोजन को लेकर जल शक्ति विभाग की ओर से परियोजना में स्थित 15 लाख लीटर क्षमता वाले दो बड़े टैंकों की साफ सफाई के साथ वाइट वाशिंग भी करवाई है ताकि पानी का साफ सुथरा रखा जा सके। कोटमेलों से पहले 99 गांव पेयजल योजना के टैंकों की पूरी तरह सफाई करवा दी गई है। ऐसे में बाबा बालक नाथ मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ इलाके के लोगों को भी बेहतर शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा।राजेश धीमान, अधिशासी अभियंता, जल शक्ति विभाग बड़सर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 11, 2025, 19:21 IST
Hamirpur (Himachal) News: चैत्र मास मेलों में 24 घंटे सुचारु रहेगी पेयजल आपूर्ति #DrinkingWaterSupplyWillRemainUninterrupted24HoursDuringChaitraMonthFairs #SubahSamachar