UP: मेडिकल स्टोर की आड़ में नशे का कारोबार, दिल्ली और हिमाचल से होती है सप्लाई; इन जगहों पर की जाती है बिक्री

सस्ते और सुलभ नशे का कारोबार जनपद में सिर चढ़कर बोल रहा है। मेडिकल स्टोर, पार्क और आबादी वाले क्षेत्रों में खुलेआम नशे की बिक्री हो रही है। इसका अंदाजा मंगलवार को कोतवाली पुलिस द्वारा नशीले इंजेक्शनों के साथ पकड़े गए आरोपी के खुलासे से लगाया जा सकता है। आरोपी के पास से प्रतिबंधित नशीले 500 इंजेक्शन बरामद हुए हैं। दरअसल, बीते दिनों कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि महोली रोड स्थित साकेतपुरी निवासी बृजमोहन मेडिकल स्टोर की आड़ में नशीले इंजेक्शन बेचने का कारोबार कर रहा है। सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाना शुरू कर दिया। सोमवार शाम को कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने मेडिकल स्टोर पर जाकर उससे पूछताछ की और रैकी शुरू कर दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 20:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: मेडिकल स्टोर की आड़ में नशे का कारोबार, दिल्ली और हिमाचल से होती है सप्लाई; इन जगहों पर की जाती है बिक्री #CityStates #Mathura #Agra #UpPolice #SubahSamachar