Haridwar News: खेतों से अवैध रूप से मिट्टी निकाले का आरोप
पथरी। क्षेत्र में कई स्थानों पर खेतों में जेसीबी से अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया जा रहा है। ग्रामीणों ने डीएम और एसडीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। एसडीएम ने तहसीलदार को कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की बगैर अनुमति के धारीवाला, हरसीवाला, टिकौला, बादशाहपुर में रात व दिन में खेतों में जेसीबी से अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया जा रहा है। एसडीएम हरिद्वार जितेंद्र कुमार का कहना है कि मौके पर राजस्व विभाग की टीम भेजी जाएगी। इसके बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 18:38 IST
Haridwar News: खेतों से अवैध रूप से मिट्टी निकाले का आरोप #DrunkManArrestedForThreateningPeopleWithAPistol #SubahSamachar