Noida News: शादी में हर्ष फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार
नोएडा। सेक्टर-93 स्थित बारात घर में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग करने वाले आरोपी को कोतवाली फेज टू पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से पुलिस ने पिस्टल और कारतूस सहित मैगजीन बरामद कर ली है। शनिवार देर रात सोशल मीडिया पर 32 सेकेंड और पांच सेकेंड के दो वीडियो वायरल हुए थे। इसमें युवक हर्ष फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जब वायरल हुआ तब लोगों ने इस पर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस की टीम ने जांच शुरू की तो आरोपी फरार हो गया था। एसीपी उमेश यादव का कहना है कि इस मामले में पुलिस ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेकर प्राथमिकी दर्ज की थी और मंगलवार को आरोपी को सेक्टर-93 स्थित सिटी पार्क के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिल्ली के मांडी गांव निवासी पंकज तंवर के रूप में हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 16:15 IST
Noida News: शादी में हर्ष फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार #Gdsf #SubahSamachar
