Noida News: सरिया से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, कामगार की मौत

दादरी। कोतवाली क्षेत्र में जीटी रोड पर चिटहेरा गांव के समीप रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। सिकंदराबाद से दादरी की ओर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली गांव के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रॉली में सरिया के बंडलों के ऊपर बैठा कामगार सरिया में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक को हिरासत में लिया है। प्रभारी निदेशक अरविंद कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह ट्रैक्टर ट्राली में लोहे के सरिया के बंडल लादकर दादरी से सिकंदराबाद की तरफ जा रहा था। सारियों के ऊपर कामगार ओम वाटिका काॅलोनी निवासी कलुआ ( 40) बैठा था। जब ट्रैक्टर दादरी कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड स्थित चिटहेरा गांव के समीप पहुंची तो अनियंत्रित होकर पलट गया। पलटने से कलुआ सरियों के बंडल के नीचे दब गया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची गई। पुलिस ने आसपास के लोगों के सहयोग से घायल को अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। ट्रैक्टर मालिक को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 23, 2025, 19:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Sgd



Noida News: सरिया से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, कामगार की मौत #Sgd #SubahSamachar