Lalitpur News: विद्युत विभाग की टीम के साथ मारपीट, कागजात फाड़े
बार(ललितपुर)। थाना क्षेत्र के गांव लड़वारी में मंगलवार को विद्युत विभाग की टीम के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। एसडीओ सहित कर्मचारियों ने भाग कर किसी तरह जान बचाई। आरोप है कि आरोपियों ने सरकारी दस्तावेज फाड़ डाले। एसडीओ की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद व अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी देवी सिंह ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे वह अवर अभियंता चंद्रशेखर, टीजी-टू रमाकांत, मीटर रीडर विपिन रिछारिया, उमाशंकर, अंकुल पांडेय, रामसेवक दोहरे, अमीन रामदयाल व संविदाकर्मी जगभान के साथ गांव लड़वारी में उपभोक्ता राजकुमार के घर करीब छह महीने पुराने बकाया बिल की वसूली करने पहुंचे। आरोप है कि इस दौरान वहां मौजूद राजकुमार सहित उसके परिवारी जन व चार अन्य लोग आ गए और टीम के साथ गाली-गलौज व धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट करने लगे। इस दौरान उन्होंने सरकारी दस्तावेज छीनकर फाड़ दिए। किसी तरह वह जान बचाकर भाग आए। उपखंड अधिकारी देवी सिंह ने घटना की तहरीर थाना पुलिस को दी। थानाध्यक्ष हरिशंकर चंद्र ने बताया कि घटना में राजकुमार पुत्र निर्भय परमार, उसके भाई देवेंद्र, यादवेंद्र, शिवाजी पुत्र महेंद्र सिंह के अलावा अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2023, 21:41 IST
Lalitpur News: विद्युत विभाग की टीम के साथ मारपीट, कागजात फाड़े #Crime #SubahSamachar