Siddharthnagar News: नए उपकरणों से लैस होगी इमरजेंसी, मरीजों को तत्काल मिलेगा इलाज
संवाद न्यूज एजेंसी सिद्धार्थनगर। माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में जल्द ही हाइटेक व्यवस्था होगी। इससे इमरजेंसी में आने वाले अत्यंत गंभीर मरीज को गोरखपुर व लखनऊ रेफर नहीं करना पड़ेगा, जबकि नए उपकरण के साथ जांच की सुविधा होने से मरीजों को वार्डों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में सुविधाओं के न होने से गंभीर मरीजों को भी ओटी अथवा वार्ड में ले जाकर इलाज करना पड़ता था, जबकि मरीजों को जांच के लिए जगहों पर भटकना पड़ता है, लेकिन जल्द ही मरीजों को इमरजेंसी में ही सभी सुविधाएं मिल जाएंगी। इससे वार्ड में भर्ती के लिए जाने वाले मरीजों को मेडिकल कॉलेज के भवनों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को तत्काल उपचार के साथ बीमारी के अनुसार ब्लड जांच, ईसीजी, एक्स-रे व सीटी स्कैन की सुविधा मिलेगी। मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए माइनर ओटी को भी हाइटेक किया जाएगा, जबकि मरीजों की सुविधा के अनुसार उन्हें वार्ड में भी शिफ्ट किया जाएगा। हार्ट के मरीजों के लिए तत्काल दवा उपलब्ध रहेगी। इससे उन्हें रेफर करने की नौबत नहीं आएगी। इमरजेंसी में सभी प्रकार की स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद ही वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 03, 2025, 21:55 IST
Siddharthnagar News: नए उपकरणों से लैस होगी इमरजेंसी, मरीजों को तत्काल मिलेगा इलाज #EmergencyWillBeEquippedWithNewEquipment #PatientsWillGetImmediateTreatment #SubahSamachar