Raebareli News: रिक्तियां 796, अभ्यर्थी आए 286, चयनित हुए सिर्फ 76

रायबरेली। जिला सेवायोजन कार्यालय में आठ कंपनियों में विभिन्न पदों की 796 रिक्तियों के लिए बुधवार को रोजगार मेला लगा। महज 286 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया, जिनमें सिर्फ 76 अभ्यर्थी ही उम्मीदों पर खरे उतर सके। इन्हें नौकरी का अवसर मिला तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। जो अभ्यर्थी सफल नहीं हो सके, उन्हें आगे और तैयारी करके रोजगार मेले में आने की सलाह दी गई। रोजगार मेले में हाईस्कूल से लेकर स्नातक तथा आईटीआई उत्तीर्ण युवक-युवतियों के लिए नौकरी के अवसर उपलब्ध कराए गए। सुपरवाइजर, सिक्योरिटी गार्ड, कंप्यूटर ऑपरेटर, सेल्स एग्जिक्यूटिव, फील्ड ऑफिसर, लेखाकार, टेक्नीशियन समेत कई प्रकार के पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया गया। प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी आलोक मिश्र ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यहां मिल रहा छोटा सा अवसर अभ्यर्थियों के जीवन को नया आयाम दे सकता है। कंपनी का नाम रिक्तियां चयन वेतनपीपल ट्री ऑनलाइन 304 7 16,500हिमालय मैनपावर सर्विसेज 78 9 18,600ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल 60 5 20,000शिवशक्ति बायोटेक्नोलॉजी 35 11 8,500नवभारत फर्टिलाइजर्स 30 8 8,000जीफोरएस सिक्योरिटी सॉल्यूशन 150 16 15,000एक्सजेंट एक्वा प्रा. लि. 114 8 11,000सिप्ला आयुर्वेद 25 12 9,800कुल 796 76 एक जगह मिले जॉब के कई अवसररोजगार मेले में कई कंपनियों के आने से मनचाही जॉब ढूंढने का मौका मिला। हरचंदपुर के अजय कुमार और लालगंज के कुलदीप सिंह का चयन सिक्योरिटी गार्ड के रूप में हुआ है। अजय ने कहा कि पहली बार रोजगार मेले में आए और चयनित हो गए। कुलदीप बोले कि अब प्रयागराज जिले में विजिट करने जाना है, जहां सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जॉब मिल जाएगी। कई बार प्रयास के बाद अच्छी नौकरी का मौका मिला है। अंजली और शुभांजलि ने कहा कि चार कंपनियों ने उनके लिए जॉब के अवसर थे। सभी के बारे में जाना और इंटरव्यू दिया है। चयनित होने की पूरी उम्मीद है। एक ही जगह पर कई तरह के अवसर मिलने से अच्छा लगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Emploment



Raebareli News: रिक्तियां 796, अभ्यर्थी आए 286, चयनित हुए सिर्फ 76 #Emploment #SubahSamachar