Panipat News: ट्रैक्टर की टक्कर से कर्मचारी की मौत
पानीपत। जीटी रोड पर रोहतक बाईपास पुल के पास पर्ल होटल के सामने एक ट्रैक्टर ने एक्टिवा को टक्कर में आयुष विभाग की कर्मचारी की मौत हो गई। आरोपी ट्रैक्टर चालक यहां से फरार हो गया। सेक्टर 29 थाना पुलिस ने मृतका के पति के बयानों पर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। अब पुलिस आरोपी ट्रैक्टर चालक की धरपकड़ में जुटी है। झट्टीपुर गांव निवासी उमेश कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी सुषमा देवी आयुष विभाग में कौशल रोजगार निगम के अंतर्गत कार्यरत थी। फिलहाल उनकी ड्यूटी सिवाह गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में थी। वह शुक्रवार दोपहर दो बजे ड्यूटी खत्म कर घर आ रही थी। रोहतक बाइपास पुल से निकलते ही पर्ल होटल के सामने सुषमा की एक्टिवा को पीछे से आए एक ट्रैक्टर ने टक्कर मारी दी। इसमें सुषमा गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों ने उसे सिवाह के पास एक निजी अस्पताल में भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उनकी पुलिस से मांग है कि ट्रैक्टर चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 21, 2024, 02:31 IST
Panipat News: ट्रैक्टर की टक्कर से कर्मचारी की मौत #EmployeeDiesDueToTractorCollision #SubahSamachar