गुरमत समागम में संगत को निहाल किया
मेरठ। शास्त्रीनगर सेक्टर तीन स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब में विशेष गुरमत समागम हुआ। श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पहले प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम हुआ। इस दौरान कीर्तन में गुरु के गुणगान से संगत निहाल हो गई। यह समागम सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भाई प्रदीप सिंह (प्रिंस) और भाई बलबीर सिंह (हजूरी रागी जत्था) ने गुरबाणी कीर्तन किया। इस अवसर पर प्रधान हरविंदर सिंह दुग्गल, जनरल सेक्रेटरी गुरदीप सिंह कालरा, संदीप पाहवा, राजेंद्र पाल सिंह, गोपाल सूदन, गुरबचन कालरा सहित अन्य मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 19:25 IST
Read More:
Enjoyed the company in Gurmat Samagam
गुरमत समागम में संगत को निहाल किया #EnjoyedTheCompanyInGurmatSamagam #SubahSamachar