Delhi News: दिल्ली का हर बच्चा बनेगा एआई एम्बेसडरः शिक्षा मंत्री

-दिल्ली के सरकारी स्कूल को मिली पहली निपुण शाला, साथ ही नमो सुगम्य रथ एवं सुगम्य दिल्ली यात्रा अमर उजाला ब्यूरो नई दिल्ली। दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने जनकपुरी सी 3 ब्लॉक स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय नंबर 1 में पहली निपुण शाला का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले तीन वर्षों में राजधानी का प्रत्येक विद्यालय निपुण सर्टिफाइड स्कूल बने। निपुण शाला की यह पहल शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता के साथ-साथ सेवा पखवाड़े की भावना को और मजबूत करती है। निपुण संकल्प योजना के माध्यम से दिल्ली सरकार यह सुनिश्चित करेगी की दिल्ली के सरकारी स्कूल का हर बच्चा प्रारंभिक साक्षरता और संख्यात्मक कौशल में दक्ष बने। यह कार्यक्रम न केवल बच्चों को सीखने में मदद करेगा बल्कि उनको उच्च शिक्षा में सफलता के लिए तैयार भी करेगा। शिक्षा मंत्री ने कहा सरकारी स्कूलों के लर्निंग आउटकम को सुधारने के लिए निपुण शाला जैसी पहल की गई है। लक्ष्य है कि हर कक्षा स्मार्ट क्लासरूम बने, बच्चे तकनीक और एआई की समझ के साथ आगे बढ़ें। आने वाले समय में दिल्ली के बच्चे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर एआई एम्बेसडर बनकर देश का प्रतिनिधित्व करें।दिल्ली के सरकारी स्कूलों का इतिहास गवाह है कि इन्हीं स्कूलों से पढ़कर बच्चे आईआईटी, मेडिकल, सेना में जनरल, डॉक्टर और बड़े अधिकारी बने हैं। पिछले दस वर्षों में शिक्षा के नाम पर केवल इमारतें दिखाई गईं असली परिवर्तन नहीं हुआ। शिक्षा मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार का संकल्प है कि अगले पांच वर्षों में दिल्ली के हर सरकारी स्कूल को स्मार्ट स्कूल बनाया जाए। लगभग 21,000 कक्षाओं में स्मार्ट ब्लैकबोर्ड लगाए जा चुके हैं। बाकी 17,000 कक्षाओं में भी शीघ्र ही लगेंगे। दिल्ली के हर बच्चे को क्रोमबुक, स्मार्ट क्लासरूम और तकनीकी शिक्षा का अनुभव मिलेगा। शिक्षा मंत्री ने बताया कि दिल्ली के स्कूलों में एआई एथिकल यूज कर अटेंडेंस फेस रिकग्निशन से, पेपर सेटिंग और असेसमेंट तकनीक से शिक्षकों का समय भी बचाया जा सकता है। वहीं नमो सुगम्य रथ एवं सुगम्य दिल्ली यात्रा के शुभारंभ पर उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार राजधानी के सभी दिव्यांगजनों और बुजुर्गों की सुलभता के लिए अनेक ठोस कदम उठा रही है। केवल सरकारी इमारतों और संस्थानों को ही नहीं बल्कि पार्क, बाजार, बस स्टॉप और आवासीय क्षेत्रों को भी सरकार तकनीक और डिजाइन के माध्यम से एक्सेसिबल बनाने पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनकपुरी के हर ब्लॉक और हर पार्क में एक पर्पल एम्बेसडर नियुक्त किया जाए जो यह सुनिश्चित करेगा कि उसका क्षेत्र दिव्यांगजनों और बुजुर्गों के लिए पूरी तरह से सुलभ हो। यह केवल एक सरकारी योजना नहीं बल्कि सामाजिक जागरूकता और सामूहिक भागीदारी का अभियान है, जो दिल्ली को एक सच्चे अर्थों में समावेशी और संवेदनशील शहर बनाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 18, 2025, 20:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: दिल्ली का हर बच्चा बनेगा एआई एम्बेसडरः शिक्षा मंत्री #EveryChildInDelhiWillBecomeAnAIAmbassador:EducationMi #SubahSamachar