Chamba News: एनएच पर कार दुर्घटना में पूर्व सैनिक की मौत

चंबा। चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर कार दुर्घटना में पूर्व सैनिक की मौत हो गई जबकि दुर्घटना में घायल दूसरे व्यक्ति को उपचार के लिए चंबा से टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मृतक की पहचान सुरेंद्र कुमार (49) पुत्र टेक चंद निवासी गांव हड़ोता के रूप में हुई है। घायल की पहचान सचिन शर्मा पुत्र सरोज कुमार निवासी हड़ोता के रूप में हुई। ये दोनों बुधवार शाम को कार में सवार होकर अपने घर की तरफ जा रहे थे। कार को सुरेंद्र कुमार चला रहा था। जब उनकी कार चनेड़ के पास पहुंची तो हड़ोता नामक स्थान पर चालक का अचानक कार से नियंत्रण बिगड़ गया। इससे कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिरकर खाई में जा पहुंची। कार को खाई में गिरता देखकर आसपास के लोग मदद के लिए मौके पर पहुंच गए। साथ ही दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को खाई से बाहर निकालकर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने सुरेंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया जबकि सचिन शर्मा को प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। कार दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं मेडिकल कॉलेज में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है। प्रवीण कुमार

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 21:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Accident car



Chamba News: एनएच पर कार दुर्घटना में पूर्व सैनिक की मौत #Accident #Car #SubahSamachar