नकली दवा कांड: आगरा से पुडुचेरी-चेन्नई तक जांच...71 करोड़ की सप्लाई पर शिकंजा, तैयार होगी रिपोर्ट

आगरा के नकली दवाओं के प्रकरण में औषधि विभाग और एसटीएफ ने पुडुचेरी और चेन्नई के औषधि विभाग के साथ मिलकर जांच शुरू कर दी है। पुडुचेरी और चेन्नई की फर्मों की जांच करने के लिए ड्रग कंट्रोलर को पत्र भेजा है। यहां की गई अब तक की कार्रवाई की रिपोर्ट बनाकर भी भेज दी है। सहायक आयुक्त औषधि अतुल उपाध्याय ने बताया कि 22 अगस्त को हे मां मेडिकोज, बंसल मेडिकल एजेंसी की जांच करने पर पुडुचेरी की मीनाक्षी फार्मा से नकली दवाएं मंगाने के सबूत मिले। अभी तक की जांच में राधे मेडिकल एजेंसी, एमएसवी मेडि प्वाइंट, ताज मेडिको ने भी यहीं से दवाएं खरीदने की जानकारी मिली है। इन फर्मों की 71 करोड़ की दवाएं सीज की गई हैं। ये रिपोर्ट बनाकर पुडुचेरी और चेन्नई के ड्रग कंट्रोलर को भेज दी है। जांच करते समय इन फर्मों का लाइसेंस कब से हुआ, कितने का टर्नओवर है, कहां-कहां दवाएं बेची गई हैं। ये सभी जानकारियां मांगी गई हैं। इनसे मिले इनपुट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। लखनऊ के न्यू बाबा फार्मा और पार्वती ट्रेडर्स की भी जांच शुरू हो गई है। एसटीएफ के छापे में ये फर्में बंद मिलीं। इनके संचालक अभी पकड़ से दूर हैं। मुंबई के ड्रग कंट्रोलर को पहले ही जांच करने के लिए पत्र भेजा जा चुका है। इन फर्मों से दवाएं खरीदी हैं तो दें जानकारी सहायक आयुक्त औषधि ने बताया कि हे मां मेडिकोज, बंसल मेडिकल एजेंसी, राधे मेडिकल एजेंसी, एमएसवी मेडि प्वाइंट, ताज मेडिको आदि फर्मों से दवाओं की खरीद-फरोख्त करने वालों की जांच शुरू हो गई है। प्रदेश के सभी जिलों के औषधि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इन फर्मों से किसी भी विक्रेता ने दवाओं की खरीद-फरोख्त की है तो इसका विवरण संबंधित जिले के अधिकारियों को उपलब्ध कराएं। अगर कोई ये जानकारी छिपाता है तो बाद में पकड़े जाने पर उस फर्म का लाइसेंस निरस्त करते हुए कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। इसके अलावा लखनऊ के न्यू बाबा फार्मा और पार्वती ट्रेडर्स फर्म की खरीद-फरोख्त की जांच लखनऊ का प्रशासन कर रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 08:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




नकली दवा कांड: आगरा से पुडुचेरी-चेन्नई तक जांच...71 करोड़ की सप्लाई पर शिकंजा, तैयार होगी रिपोर्ट #CityStates #Agra #नकलीदवा #आगराजांच #पुडुचेरीफर्म #चेन्नईफर्म #औषधिविभाग #एसटीएफ #71करोड़सीज #FakeMedicine #AgraStfProbe #PuducherryPharma #SubahSamachar