Deoria News: खेत मजदूर यूनियन ने दिया धरना
भलुअनी। स्थानीय ब्लॉक परिसर में शुक्रवार को अखिल भारतीय खेत-मजदूर यूनियन कार्यकर्ताओं ने एकदिवसीय धरना दिया। जहां सभी ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को संबोधित पत्रक बीडीओ को दिया। खेमयू के दर्शन प्रजापति की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक में धरना दिया। खेमयू अध्यक्ष कामरेड हरिबंद प्रसाद, रामा गुप्ता, प्रेमचंद यादव, कलेक्टर शर्मा, नकछेद प्रसाद, संजय गोंड़, बालबिंद्र मौर्य, शत्रुजीत पाल, विजय यादव, माया देवी, कैलाशी आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 08, 2025, 02:03 IST
Read More:
Deoria news
Deoria News: खेत मजदूर यूनियन ने दिया धरना #DeoriaNews #SubahSamachar