खूनी शक: अब उठ जाओ अनीता…बच्चे आ गए हैं; पत्नी का शव गोद में रखकर अफसोस करता रहता सांचेलाल, मां ने बताई हकीकत
फर्रुखाबाद जिले के जहानगंज में भतीजे से प्रेम-प्रसंग के शक में बुधवार दोपहर सांचेलाल ने पत्नी के शरीर में कई जगह चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद शव घर के बरामदे में लहूलुहान अवस्था में पड़ा था। छत से नीचे आए बच्चों ने मां का शव देखा, तो चीखने लगे। इस पर सांचेलाल ने घर के मुख्य दरवाजे को अंदर से बंद कर लिया। वह पत्नी के शव को गोद में रखकर अफसोस जताने लगा। वह बार-बार कह रहा था कि अब उठ जाओ, बच्चे आ गए हैं, लेकिन शराब के नशे में उसके कदम ने चार बच्चों का जीवन बर्बाद कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाकर सांचेलाल से दरवाजा खुलवाया। पुलिस गिरफ्त में भी देर शाम तक उसका नशा नहीं उतरा। वह पुलिस गिरफ्त में भी बड़बड़ाता रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2026, 05:39 IST
खूनी शक: अब उठ जाओ अनीता…बच्चे आ गए हैं; पत्नी का शव गोद में रखकर अफसोस करता रहता सांचेलाल, मां ने बताई हकीकत #CityStates #Kanpur #Farrukhabad #UttarPradesh #FarrukhabadNews #FarrukhabadCrimeNews #FarrukhabadMurderCase #SubahSamachar
