Noida News: पड़ोसियों के साथ हुए विवाद में पिता-पुत्र को गिरफ्तारी से राहत
ग्रेटर नोएडा। अपर जिला एवं सत्र न्यायालय ने पड़ोसियों के बीच हुए विवाद व मारपीट मामले में बुजुर्ग व उनके पुत्र को अग्रिम जमानत दी है। न्यायालय ने कहा कि आरोप गंभीर अवश्य हैं लेकिन मामले की परिस्थितियों और तथ्यों को देखते हुए सशर्त अग्रिम जमानत का लाभ दिया जाना उचित है। कोर्ट ने दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ दर्ज कराए गए केस और सात वर्ष से कम की सजा वाले अपराधों के मद्देनजर यह आदेश दिया। सेक्टर पी-3 निवासी आस्था चौधरी ने 31 जुलाई को पुलिस को तहरीर दी थी कि पड़ोसी पंकज चौधरी और उनके पिता उदयवीर अचानक उनके घर आकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर पंकज ने घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की और बाल पकड़कर सड़क तक घसीटा था। दोनों ने महिला के 10 वर्षीय बेटे के साथ भी मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी थी। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अदालत ने जमानत दी है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2025, 19:19 IST
Noida News: पड़ोसियों के साथ हुए विवाद में पिता-पुत्र को गिरफ्तारी से राहत #FatherAndSonGetReliefFromArrestInDisputeWithNeighbors #SubahSamachar