Noida News: चालान के डर से नंबर प्लेट पर लगाते थे ग्रीस, चार वाहन सीज

फोटो--- नंबर छिपाकर सड़क पर दौड़ रहे भारी वाहन चालक बने खतरा- हूटर लगाकर से स्टंट और शराब पीकर वाहन चलाने पर कार सीज माई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। यातायात माह के अंतर्गत चलाए जा रहे विशेष अभियान में पुलिस ने चार भारी वाहन ट्रेलर सीज कर पुलिस लाइन भेजे हैं। यह सभी वाहन सड़कों पर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट पर ग्रीस लगाकर खतरनाक तरीके से दौड़ते पाए गए थे। इसके साथ ही जीएल बजाज कॉलेज के सामने हूटर सायरन और चार पहिया से स्टंट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। एक कार में हूटर लगाकर स्टंट और शराब पीकर वाहन चलाने पर कार को सीज किया गया है।ग्रेटर नोएडा के ट्रैफिक इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया कि कासना के पास ट्रैफिक पुलिस की ओर से भारी वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान देखा कि कई ट्रेलर चालकों ने चालान से बचने के लिए अपने नंबर प्लेट पर ग्रीस या मिट्टी लगा रखी थी। जिससे कि कैमरे या पुलिसकर्मी नंबर दर्ज नहीं कर सकें। यह न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि सड़क सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा है। ट्रेलर चालक ओवरलोडिंग, रेड लाइट जंपिंग या गति सीमा तोड़ने पर चालान से बचने के लिए नंबर प्लेट छिपाते हैं। यह हरकत न केवल धोखाधड़ी की श्रेणी में आती है बल्कि दुर्घटना की स्थिति में वाहन की पहचान करने में भी कठिनाई पैदा करती है। इस कारण चार ट्रेलर को सीज कर उनके चालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। पिछले दिनों दादरी कोतवाली क्षेत्र में हायर कंपनी के पास डंपर की टक्कर से तीन छात्रों की मौत हो गई थी। जिस डंपर से हादसा हुआ था। उसका चालक भी कार्रवाई के डर से नंबर प्लेट पर ग्रीस लगाकर चलता था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 20:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Sdgf



Noida News: चालान के डर से नंबर प्लेट पर लगाते थे ग्रीस, चार वाहन सीज #Sdgf #SubahSamachar