Noida News: होटल मालिक व कर्मचारी के साथ की मारपीट, रिपोर्ट दी

दादरी। कोतवाली दादरी क्षेत्र के ओमीक्रॉन-1 में एक होटल पर खाना खाने के बाद पैसे मांगने को लेकर होटल मालिक व कर्मचारी के साथ गाली-गलौंज कर मारपीट की गई। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि ओमीक्रॉन-1 की लाल बिल्डिंग के समीप अनूप कुमार मिश्रा होटल पर थे। तभी अंकित कपासिया, कपिल और गोलू होटल पर एक अक्टूबर को खाना खाना के लिए आए थे। जो शराब के नशे में थे। करीब डेढ़ माह से लगातार पीड़ित के होटल पर खाना खा रहे हैं। जब खाना खाने के बाद तीनों से पैसे की मांग की गई तो गाली-गलौज करने लगे। जब गाली देने से मना किया तो उनके साथ मारपीट कर दी गई। मारपीट करने पर अनूप कुमार मिश्रा व सज्जन कुमार घायल हो गए। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। आवाज सुनकर आए आसपास के लोगों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घायल ने अंकित कपासिया, कपिल और गोलू के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 20:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Gdsf



Noida News: होटल मालिक व कर्मचारी के साथ की मारपीट, रिपोर्ट दी #Gdsf #SubahSamachar