Ayodhya News: फीडर मैनेजर करेंगे बारिश में बिजली आपूर्ति की निगरानी

अयोध्या। तेज हवा और बारिश के बीच गुल हुई बिजली शीघ्रता से बहाल करने के लिए फीडर मैनेजर बनाए गए हैं। इसमें क्षेत्रीय एसडीओ, अवर अभियंता और टीजी-2 कर्मचारियों को रखा गया है। वहीं, बारिश के दौरान बिजली निगम ने उपभोक्ताओं से भी सतर्कता बरतने की अपील की है।प्राय: तेज हवा संग बारिश से कई इलाकों में बिजली गुल हो जाती है। जगह-जगह पेड़, टहनी आदि तारों पर गिरते हैं, जो लंबे समय तक बिजली गुल करने के लिए काफी होते हैं। इनसे बचाव के लिए बिजली निगम ने पूर्व से ही तैयारी की है। इसके लिए सभी बिजली उपकेंद्रों से जुड़े एसडीओ, अवर अभियंता व टीजी-2 कर्मचारियों को फीडर मैनेजर बनाया गया है। इन्हें बारिश के दौरान तेजी से रेस्क्यू करके बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, बिजली के तार व खंभों के आसपास लगे पेड़ों को पूर्व में अनुरक्षण अभियान के तहत दुरुस्त कराए गए हैं। इसके अलावा खंभों पर लगे आइसोलेटर व जर्जर तारों को भी सही कराने का दावा किया गया है।अधीक्षण अभियंता प्रदीप वर्मा ने बताया कि बारिश के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर पूर्व में ही तैयारी की गई है, जिसका अनुपालन कराया जा रहा है। बारिश होने पर संवेदनशील इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित कर दी जाती है। अत्यधिक बारिश होने से आइसोलेटर में दिक्कत आती है। फीडर मैनेजर बारिश थमते ही इसे तत्काल दुरुस्त करवाते हैं। उपभोक्ताओं से अपील है कि बारिश होने पर पेड़ के नीचे आश्रय न लें। बिजली के खंभे, स्टे वायर आदि में इस दौरान लीकेज करंट उतरने की संभावना रहती है, इसलिए इन्हें छूने से बचें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 21:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ayodhya News: फीडर मैनेजर करेंगे बारिश में बिजली आपूर्ति की निगरानी #FeederManagersWillMonitorPowerSupplyDuringRain #SubahSamachar