बीजापुर: आईईडी विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हुई महिला नक्सली, जंगल में छोड़ हथियार लेकर भागे उसके साथी
बीजापुर जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र के बंदेपारा के जंगल में शनिवार को हुए एक आइईडी विस्फोट में एक नक्सली महिला सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के मुताबिक नक्सलियों द्वारा जंगल में आईईडी बिछाया जा रहा था, तभी अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट में घायल हुई महिला नक्सली को उसके साथी जंगल में ही छोड़कर हथियार लेकर भाग गए। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस दल मौके पर पहुँचा और ग्रामीणों की सहायता से घायल नक्सली को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराते हुए जिला अस्पताल बीजापुर पहुँचाया गया। फिलहाल घायल महिला का उपचार जारी है। पुलिस ने बताया कि घायल नक्सली की पहचान गुज्जा सोढ़ी के रूप में हुई है, जो पिछले 6–7 वर्षों से मद्देड़ एरिया कमेटी में एसीएम कन्ना बुच्चना के साथ बतौर पार्टी सदस्य सक्रिय थी। वह संगठन में 12 बोर हथियार के साथ कार्यरत थी। माओवादियों का क्रूर चेहरा उजागर जहाँ एक ओर संगठन अपने साथियों को संगठन छोड़ने पर मौत के घाट उतारता है, वहीं घायल या बीमार साथियों को जंगल में तड़पता हुआ मरने के लिए छोड़ देते है। संगठन के भीतर न कोई मानवीयता न कोई सहानुभूति - नक्सलियों की नीति है, या तो लड़ो, या मरो, जिसमें घायल साथियों को बोझ समझकर त्याग दिया जाता है वही बड़े कैडर के नक्सली आपस मे लड़ रहे है और निचले स्तर के नक्सलियों में बिखराव की स्थिति हो गई है। पुलिस की अपील जिला पुलिस ने समाज से भटके युवाओं से अपील करती है कि वे हिंसा के रास्ते को त्यागकर मुख्यधारा से जुड़े। पुलिस हर संभव सहायता के लिए तत्पर है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 04, 2025, 15:29 IST
बीजापुर: आईईडी विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हुई महिला नक्सली, जंगल में छोड़ हथियार लेकर भागे उसके साथी #CityStates #Bijapur #BijapurNews #BijapurTodayNews #BijapurNewsToday #SubahSamachar