Deoria News: वाहन से साइड लेने में हुआ विवाद, मारपीट- वीडियो वायरल- सड़क पर फैल गई दहशत

थाना क्षेत्र के पडरी चौराहे पर का एक वीडियो बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में कुछ मनबढ़ युवक मारपीट करते नजर आ रहे है। इस दौरान कुछ लोग पीट रहे युवक को बचाने का भी प्रयास कर रहे है। इधर सरेरा मारपीट की घटना के चलते कुछ देर लिए आवागमन ठप हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस को मारपीट करने वाले आरोपी फरार हो गए। क्षेत्र के पड़री चौराहे पर ट्रक से साइड लेने के चक़्कर में एक युवक से कहासुनी हो गई। इसके बाद पड़री गांव के कुछ मनबढ़ युवक ट्रक वाले से कहासुनी करने लगे। देखते देखते कहासुनी के बाद मारपीट शुरु हो गई। आधा दर्जन से अधिक युवक एक युवक की पिटाई करने लगे। इसी बीच किसी ने सरेराह हो रही इस मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। यह देख मारपीट कर रहे आरोपी भाग निकले। पुसिल ने पहले सुचारु रुप से आवागमन बहाल करवाया। इसके बाद घटना के संबंध में जानकारी ली। एसएसआई सतगुरु मिश्रा ने बताया की मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। अभी किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 20, 2025, 17:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Deoria News: वाहन से साइड लेने में हुआ विवाद, मारपीट- वीडियो वायरल- सड़क पर फैल गई दहशत #CityStates #Deoria #DeoriaNews #DeoriaHindiNews #DeoriaUpdate #FightingStartedOpenlyOnTheRoad #SubahSamachar