Kullu News: उपचार में आर्थिक तंगी नहीं बनेगी बाधा

कुल्लू अस्पताल में मरीजों की डायग्नोस्टिक सेवाओं पर खर्च होंगे पचास लाखवित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बढ़ाया है सेवाओं का बजट राजीव नैय्यर कुल्लू। क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में मरीजों की डायग्नोस्टिक सेवाओं पर पचास लाख रुपये का बजट खर्च किया जाएगा। इस वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए स्वास्थ्य विभाग ने इस बजट में बढ़ोतरी की है। अस्पताल में मरीजों की संख्या को देखते हुए इस वर्ष के लिए 13.69 लाख रुपये का बजट बढ़ाया गया है, ताकि मरीजों को आपातकालीन स्थिति में उपचार संबंधी दिक्कतें न आए और आर्थिक तंगी उनके उपचार में बाधा न बने। बता दें कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू चार जिलों की आबादी को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करता है। अस्पताल में मेडिकल कॉलेजों की तर्ज पर ही मरीजों की संख्या रहती है। अस्पताल में रोजाना की ओपीडी 1,100 से 1,400 के बीच रहती है। इसमें कुल्लू के अलावा लाहौल-स्पीति, मंडी और चंबा के सीमावर्ती क्षेत्रों के मरीज शामिल हैं। हजारों मरीजों की सुविधा को देखते हुए विभाग और अस्पताल प्रबंधन ने बेहतर उपचार उपलब्ध करवाने के लिए डायग्नोस्टिक सेवाओं को सुदृढ़ करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनआर पवार ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में मरीजों की डायग्नोस्टिक सेवाओं के लिए पचास लाख रुपये का बजट रखा गया है। मरीजों को उपचार में आर्थिकी दिक्कत न बने। इसके लिए यह प्रावधान किया गया है। कहा कि साल 2024-25 में डायग्नोस्टिक सेवाओं पर 36.40 लाख रुपये व्यय किए गए, जबकि वर्तमान वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पचास लाख रुपये का प्रावधान किया है। संवादये सुविधाएं मिलेंगे निशुल्क मरीजों का अस्पताल में एक्सरे, टेस्ट, आपातकालीन और इंडोर उपचार निशुल्क रहेगा। विभिन्न टेस्ट सेवाओं और उपचार के लिए बजट बढ़ाने का यह निर्णय मरीजों के लिए राहत बनेगा। मरीजों को उपचार पर अतिरिक्त खर्च नहीं उठाना पड़ेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 01, 2025, 18:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: उपचार में आर्थिक तंगी नहीं बनेगी बाधा #FinancialConstraintsWillNotBecomeAHindranceInTreatment #SubahSamachar