Lalitpur News: मछली से भरा ट्रक पलटा, कार और पिकअप पीछे से टकराई
ललितपुर। थाना नाराहट क्षेत्र के अमझरा मंदिर स्थित झांसी-सागर नेशनल हाईवे 44 पर मंगलवार को दोपहर में एक तेज रफ्तार मछली से भरा ट्रक बाइक को बचाने के चलते डिवाइडर से टकराकर पलट गया। जिससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं पीछे से आ रही कार व पिकअप वाहन पलटे हुए ट्रक से टकरा गए। थाना नाराहट क्षेत्र के अमझरा स्थित हनुमान मंदिर के पास सागर की ओर से आ रहे एक ट्रक मंगलवार को अमझरा घाटी के ढलान पर तेजी से चला आ रहा था। ट्रक मंदिर के पास हाईवे पर कट के पास ही पहुंचा था कि अचानक एक बाइक सामने आ गई। जिस पर चालक ने ट्रक मोड़ दिया और डिवाइडर से टकराकर पलट गया। हादसे में बाइक चालक दूर जाकर गिरा और घायल हो गया। वहीं ट्रक पलटने से उसके पीछे आ रही एक कार व पिकअप वाहन भी पलटे हुए ट्रक से टकरा गईं। जिससे कार में सवार लोग भी घायल हो गए। हादसे में कार व पिकअप वाहन में सवार करीब दस लोगों को चोटें आईं। उनका पास के स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया गया। मामूली चोटें आने पर वह प्राथमिक उपचार के बाद अपने वाहनों से चले गए। वहीं ट्रक की टक्कर से बाइक सवार थाना पाली क्षेत्र के ग्राम रजौरा निवासी हरचरन (65) पुत्र रामराज को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2023, 21:41 IST
Lalitpur News: मछली से भरा ट्रक पलटा, कार और पिकअप पीछे से टकराई #Crime #Hadsa.Accident #SubahSamachar