Himachal Pradesh: हिमाचल के कुल्लू के चौंग और नग्गर में पकड़ी पांच किलो चरस, दो गिरफ्तार

पार्वती घाटी के तहत चौंग बाउड़ी में चार किलो 80 ग्राम चरस के साथ युवक को पकड़ा है। धारा गांव के 21 वर्षीय युवक के पास नशे की यह खेप तलाशी के दौरान बरामद हुई है। कहा जा रहा है कि नववर्ष की आड़ में आरोपी युवक नशे को इधर-उधर करने की फिराक में था, इससे पहले ही पुलिस ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस एसआईयू टीम चौंग से जल्लुग्रां की तरफ गश्त पर थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नशे की गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। चौंग बाउड़ी के पास पुलिस ने सामने से एक युवक को आते हुए देखा। युवक पुलिस को देखकर घबरा गया, जिससे उसकी गतिविधियों पर संदेह हुआ और उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपी युवक सुरेश कुमार निवासी धारा, तहसील भुंतर, जिला कुल्लू के कब्जे से चार किलो 80 ग्राम चरस बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने कहा कि चरस की खेप के साथ पकड़े गए आरोपी से पूछताछ चल रही है। इसमें और लोगों के शामिल होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। आरोपी को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। बनौण में 958 ग्राम चरस के साथ पकड़ा त्रैहण का व्यक्ति पुलिस ने धरोहर गांव नग्गर से सटे बनौण में 958 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। 31 दिसंबर की रात को पुलिस ने आरोपी से यह नशा पकड़ा है। जानकारी के अनुसार बनौण में पुलिस टीम गश्त पर थी। इस दौरान यहां से पैदल आ रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने देखा। पुलिस को देखते ही व्यक्ति भागने लगा। इसके बाद पुलिस ने उसे पीछा कर काबू कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपी सुखराम निवासी त्रैहण, भुंतर, जिला कुल्लू के कब्जे से 958 ग्राम चरस पकड़ी गई। एसएसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस पता लगा रही है कि आरोपी ने चरस की यह खेप किससे बरामद की और वह इसे आगे किसे बेचने जा रही थी। चरस का एक हिस्सा लेकर फोरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा जा रहा है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 12:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal Pradesh: हिमाचल के कुल्लू के चौंग और नग्गर में पकड़ी पांच किलो चरस, दो गिरफ्तार #CityStates #Shimla #HimachalPradesh #Kullu #HimachalPradeshPolice #SubahSamachar