श्रीनगर में हादसा: नौगाम में लोड कैरियर पलटने से पांच लोग घायल, अस्पताल में इलाज जारी

नौगाम के पास सोमवार को लोड कैरियर ऑटो पलटने से उसमें सवार पांच लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग व पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां घायल हुए पांच लोगों को इलाज के लिए पहले बोन एंड ज्वाइंट अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को एमएमएचएस अस्पताल श्रीनगर रेफर कर दिया गया। वहीं घायल हुए सभी लोग डोडा व रामबन के है जो कि मौजूदा समय में नौगाम में रह रहे है। हालांकि अस्पताल में सभी घायलों की हालत स्थिर है और उनका इलाज जारी है। वहीं पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 16:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




श्रीनगर में हादसा: नौगाम में लोड कैरियर पलटने से पांच लोग घायल, अस्पताल में इलाज जारी #CityStates #Srinagar #Nowgam #LoadCarrierOverturns #SrinagarAccident #FivePeopleInjured #AutoAccident #MmhsHospital #SubahSamachar