बाढ़ की डरावनी तस्वीरें: सड़क पर नाव... छतों पर ठिकाना, बारिश का पानी पीने को मजबूर; ट्रैक्टर से पहुंचे DM-SSP
मथुरा और वृंदावन में बाढ़ के चलते हालात भयावह होते जा रहे हैं। रविवार को जलस्तर और बढ़ने से बस्तियों की तरफ पानी काफी बढ़ गया है। लक्ष्मीनगर क्षेत्र की तिवारीपुरम कॉलोनी के साथ ही आसपास के आधा दर्जन गांवों में बाढ़ के हालात विकराल हो गए हैं। पूरे दिन यमुना का पानी सड़क पार कर कॉलोनियों में भरता रहा। सड़क पर बहाव इतना तेज था कि आवागमन में भी परेशानी हुई। वहीं आसपास के गांव ईसापुर, हंसगंज आदि में सात से आठ फीट तक पानी भर गया। यहां मकान एक मंजिल तक डूब गए हैं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचने के लिए डीएम चंद्र प्रकाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार को भी ट्रैक्टर को सहारा लेना पड़ा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 15:08 IST
बाढ़ की डरावनी तस्वीरें: सड़क पर नाव... छतों पर ठिकाना, बारिश का पानी पीने को मजबूर; ट्रैक्टर से पहुंचे DM-SSP #CityStates #Mathura #Agra #UttarPradesh #MathuraFlood #UpFlood #VrindavanFlood #SubahSamachar