पानी कम पी रहे तो तनाव होगा ज्यादा: नई स्टडी में क्या हुआ खुलासा, जानें हर दिन कम से कम कितना पानी पीना जरूरी

दुनियाभर में ज्यादा से ज्यादा पानी पीने के फायदे बताए जाते रहे हैं। उल्टी तरह से कहें तो कम पानी पीने के कई नुकसान बताए जाते रहे हैं। खासकर किडनी और लिवर के स्वास्थ्य के लिए पानी पीना बेहद जरूरी कहा जाता रहा है। हालांकि, तनाव कम करने में भी पानी बेहद जरूरी है। यह सामने आया है एक हालिया रिसर्च में। इसमें बताया गया है कि हर दिन एक व्यक्ति के लिए कम से कम कितना पानी पीना जरूरी है और अगर शरीर की यह जरूरत पूरी नहीं होती तो तनाव किस तरह बढ़ सकता है। क्या है स्टडी, हर दिन कितना पानी पीना अहम जर्नल ऑफ एप्लायड फिजियोलॉजी में छपी एक हालिया स्टडी में सामने आया है कि जो लोग एक दिन में 1.5 लीटर से कम पानी पीते हैं, तनाव से जुड़ी स्थितियों में उनके शरीर में कॉर्टिसोल नाम के हार्मोन की मात्रा बढ़ जाती है। यह शरीर में तनाव पैदा करने वाला प्रमुख हार्मोन है। रिसर्च के मुताबिक, शरीर में थोड़ा भी डिहाइड्रेशन (पानी की कमी) आम व्यक्ति में तनाव वाले भाव बढ़ा देता है और उसकी प्रतिक्रियाएं भी बदलने लगती हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 01:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पानी कम पी रहे तो तनाव होगा ज्यादा: नई स्टडी में क्या हुआ खुलासा, जानें हर दिन कम से कम कितना पानी पीना जरूरी #World #International #FluidLevelInBody #DrinkingWater #StressLevel #WaterRequirement #NewResearch #CortisolLevel #HeartHealth #KidenyHealth #SubahSamachar