संशोधित: फुटबाल क्लब सलोह ने जीती चुरुड़ू की चार दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता

लगातार तीसरी बार प्रतियोगिता जीतने वाला क्लब बना सलोहप्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन, क्षेत्र में जश्न का माहौलहिमाचल सहित पंजाब के खिलाड़ियों ने दिखाया दमखमसंवाद न्यूज एजेंसी बडूही/ऊना। उपमंडल अंब की ग्राम पंचायत चुरुडू में 13वां हेडमास्टर राजेंद्र सिंह मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट वीरवार को संपन्न हुआ। चार दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता में एफसी सलोह की टीम ने लगातार तीसरे साल विजेता का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में सलोह की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए जीडीसी पंजावर को 2-1 से मात दी। इससे पहले दो सेमिफाइनल मुकाबलों में खिलाड़ियों से शानदार खेल दिखाया। वहीं, प्रतियोगिता के अंतिम दिन बच्चों का फाइनल मुकाबला भी हुआ। इस मुकाबले में वाईएफसी खड्ड ने हमीरपुर की टीम को पेनल्टी शूटआउट में मात देकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। जानकारी के अनुसार चुरुड़ू स्कूल के खेल मैदान में आयोजित हुई फुटबाल प्रतियोगिता में एफसी सलोह, भंजाल, चुरुड़ू और पंजावर की टीमें सेमिफाइनल मुकाबले में पहुंची। इस दौरान पहला सेमिफाइनल एफसी सलोह और भंजाल के बीच खेला गया। इस मुकाबले में दोनों टीमें बराबरी पर रहीं। इसरे बाद पेनल्टी शूटआउट में सलोह की टीम बाजी मार गई। दूसरा सेमिफाइनल मुकाबला एफसी मुरुड़ू और जीडीसी पंजावर के बीच खेला गया। इसमें पंजावर की टीम ने 2-0 से मुकाबला अपने नाम किया। दोनों सेमिफाइनल के बाद अंडर-16 श्रेणी का फाइनल मुकाबला वाईएफसी खड्ड और हमीरपुर के बीच खेला गया। इस मुकाबले में दोनों टीमें शानदार तरीके से खेलीं और मैच बराबरी पर छूटा। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में वाईएफसी खड्ड की टीम विजयी रही। शाम करीब चार बजे प्रतियोगिता की सीनियर श्रेणी का अंतिम मैच खेला गया। इसमें एफसी सलोह और जीडीसी पंजावर में भिड़ंत हुई। मैच काफी रोचक रहा। मैच में एक समय ऐसा भी आया कि दोनों टीमें 1-1 गोल की बराबरी पर पहुंचीं। इस बीच सलोह की टीम ने खेल में बढ़त लेते हुए दूसरा गोल दागा। यही गोल उनकी विजय के लिए निर्णायक साबित हुआ। एफसी सलोह टीम के खिलाड़ी साहिल राणा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लगातार तीसरे साल उनकी टीम ने विजेता का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में भी उनकी टीम शानदार प्रदर्शन जारी रखेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 23, 2025, 17:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




संशोधित: फुटबाल क्लब सलोह ने जीती चुरुड़ू की चार दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता #FootballClubSalohWonTheFour-dayFootballCompetitionInChurudu. #SubahSamachar