फुटबाल : एक दिन में सात मुकाबले, दिन भर रहा रोमांच

मुरादाबाद। अस्मिता खेलो इंडिया महिला फुटबाल लीग में सोमवार को सात मुकाबले खेले गए। इसके कारण दिल्ली पब्लिक ग्लोबल स्कूल (डीपीजीएस) के मैदान पर दिन भर रोमांच रहा। भारतीय खेल प्राधिकरण व उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ के निर्देश पर जिला फुटबाल एसोसिएशन यह आयोजन कर रही है। सोमवार को डीपीजीएस, एमपीएस व मेथोडिस्ट की टीम ने अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की। अंडर-15 आयु वर्ग की इस लीग में चार मुकाबले शब-ए-बारात के कारण स्थगित हो गए थे। इन्हें सोमवार को कराया गया। पहला मैच एमपीएस और बेहमन पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। इसमें एमपीएस की खिलाड़ी आलिया ने एक गोल दागा। दूसरा गोल बेहमन के खिलाड़ी से सेल्फ गोल हुआ। इस तरह एमपीएस ने मैच 2-0 से जीता। दूसरा मैच डीपीजीएस और सर सय्यद एकेडमी के बीच खेला गया। दोनों हाॅफ में डीपीजीएस की खिलाड़ी सिदरा व अनाबिया ने एक-एक गोल कर टीम को 2-0 से जिताया। तीसरा मैच एमपीएस व जिला फुटबाल एसोसिएशन की टीम के गोलरहित ड्राॅ रहा। चौथा मैच मेथोडिस्ट टीम ने बेहमन पब्लिक स्कूल के खिलाफ 1-0 से जीता। पांचवें मैच में जेडएफए व सर सय्यद एकेडमी की भिड़ंत हुई। जेडएफए की माधवी और वर्षा ने एक-एक गोल कर अपनी टीम को 2-0 से जीत दिलाई। छठे मैच में डीपीजीएस व बेहमन पब्लिक स्कूल की टीमें गोल करने में असफल रहीं। यह मैच गोलरहित ड्रॉ रहा। सातवें मैच में एमपीएस की आयशा मुमताज ने गोल कर अपनी टीम को मेथोडिस्ट पर 1-0 से जीत दिलाई। जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मो. नासिर कमाल ने बताया कि मंगलवार को सर्वोच्च अंकों वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा। निर्णायकों में माधुरी देवी, निशिता, रेनू काम्बुज, विनिता व मो. फरमान रहे। इस मौके पर एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उस्मान खान, उपाध्यक्ष मो. अरकान, सहायक सचिव आमिर मिर्जा, फहीम अहमद आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 18, 2025, 02:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




फुटबाल : एक दिन में सात मुकाबले, दिन भर रहा रोमांच #Football:SevenMatchesInOneDay #ExcitementThroughoutTheDay #SubahSamachar