Chamba News: मोमबत्ती की रोशनी में पढ़ाई करने के लिए मजबूर

संवाद न्यूज एजेंसीचंबा। ग्राम पंचायत बकाण के गांव घ्रबेटा, धारना और भुणलूई में मार्च 2022 से लेकर अब तक बिजली का ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा सका है। इसके चलते ग्रामीण लो वोल्टेज में ही रातें गुजारने के लिए विवश हैं। लो वोल्टेज के कारण विद्युत उपभोक्ताओं के बिजली संचलित उपकरण महज सोपीश बने हुए हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि कई बार विद्युत बोर्ड प्रबंधन के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता को भी समस्या के बारे में अवगत करवाया गया है बावजूद इसके अभी तक गांव में नया ट्रांसफार्मर स्थापित नहीं किया जा सका है। उपभोक्ताओं ने वीरवार को एडीएम अमित मेहरा को ज्ञापन सौंपकर प्राथमिकता के आधार पर गांव में नया ट्रांसफार्मर स्थापित करने की मांग की है। ग्राम पंचायत बकाण की प्रधान सुनो देवी, उपप्रधान चमन लाल सहित ग्रामीण मान सिंह, रविंद्र कुमार, राकेश कुमार, दिलीप कुमार, तेज सिंह, अमन कपूर, नेक चंद, तरुण कपूर, सचिन कुमार आदि ने बताया कि नौ माह से गांव में लो वोल्टेज की समस्या चली हुई है। मार्च 2022 में पंचायत में स्थापित ट्रांसफार्मर जलने से यह नौबत आई है। बोर्ड प्रबंधन की ओर से ट्रांसफार्मर खराब होने पर टावर से बिजली सप्लाई की जा रही है। इससे गांवों में लो वोल्टेज की समस्या से लोगो को दो-चार होना पड़ रहा है। बच्चों को मोमबत्तियां जलाकर रातें गुजारनी पड़ रही हैं। उन्होंने बताया कि बोर्ड अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाने के साथ ही इसकी शिकायत विद्युत बोर्ड के नंबर 1912 पर भी दर्ज करवाई लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे गांववासियों को पिछले नौ माह से अंधेरे में रहना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बकाण पंचायत में जल्द नया ट्रांसफार्मर स्थापित करने की मांग की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 21:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: मोमबत्ती की रोशनी में पढ़ाई करने के लिए मजबूर #Chamba #Power #Transfarmer #SubahSamachar