Moradabad News: पीईटी के लिए दो दिन चलेंगी चार स्पेशल ट्रेनें
मुरादाबाद। पीईटी देने वाले अभ्यर्थियों के लिए रेलवे शनिवार व रविवार को चार स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। चारों ट्रेनें मुरादाबाद से होकर चलेंगी और जनरल टिकट लेकर परीक्षार्थी इनमें सफर कर पाएंगे। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि गाजियाबाद-बरेली परीक्षा स्पेशल ट्रेन पांच सितंबर की रात 9:45 बजे गाजियाबाद से चलाई गई। पिलखुआ, हापुड़, सिंभावली, गढ़मुक्तेश्वर, गजरौला, अमरोहा, हकीमपुर होते हुए देर रात 01:35 बजे मुरादाबाद पहुंची। यहां से रामपुर होते हुए बरेली पहुंची। वापसी में बरेली से छह सितंबर की सुबह 4 बजे चलेगी और मुरादाबाद स्टेशन पर 5:30 बजे पहुंचेगी। यहां से परीक्षार्थियों को लेकर रवाना होगी और सुबह 9 बजे गाजियाबाद स्टेशन पर पहुंचेगी। दूसरी ट्रेन (04395/96) मुरादाबाद-सीतापुर सिटी परीक्षा स्पेशल शनिवार को मुरादाबाद स्टेशन से शाम 5:55 बजे चलेगी। रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, रोजा, आंझी शाहबाद, हरदोई, बालामऊ के रास्ते सीतापुर सिटी स्टेशन पर पहुंचेगी। वापसी में सात सितंबर को सीतापुर से रात 2 बजे चलकर सुबह 9 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेनें चलेंगी ट्रेन नंबर कहां से कहां तक मुरादाबाद में ठहराव 04392/91 मुरादाबाद-आलमनगर-मुरादाबाद दोपहर 1:25 बजे 04394/93 मुरादाबाद-आलमनगर-मुरादाबाद शाम 6:55 बजे 04395/96 मुरादाबाद-सीतापुर-मुरादाबाद शाम 5:55 बजे
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 03:12 IST
Moradabad News: पीईटी के लिए दो दिन चलेंगी चार स्पेशल ट्रेनें #FourSpecialTrainsWillRunForTwoDaysForPET #SubahSamachar