दिल दहला देने वाला हादसा: आठ बहनों के बाद पैदा हुए फरहान की नाले में डूब कर मौत, पैर देख निकली परिजनों की चीख

गजरौला के सुल्तान नगर में आठ बहनों के बाद पैदा हुए साजिद के चार वर्षीय बेटे फरहान की नाले में डूब कर मौत हो गई। वह खेलते समय नाले में गिर गया था। परिजन इधर उधर तलाश करते रहे। पुलिस को भी सूचना दे दी। इस बीच किसी को उसका पैर दिखाई दे गया। जिसके बाद उसका शव बाहर निकाला गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 22:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दिल दहला देने वाला हादसा: आठ बहनों के बाद पैदा हुए फरहान की नाले में डूब कर मौत, पैर देख निकली परिजनों की चीख #CityStates #Moradabad #UpPolice #SubahSamachar