Ghazipur News: विदेश भेजने के नाम पर 7.69 लाख की धोखाधड़ी
विदेश भेजने के नाम पर 7.69 लाख रुपये का धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। जंगीपुर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर बिहार निवासी दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। गोविंद नगर वार्ड नंबर 7 निवासी मुहम्मद यूसुफ अली की तहरीर के मुताबिक वह उसके के दोस्त रोजगार सिलसिले विदेश जाना चाहते थे। उसके घर से लगभग 100 मीटर दूरी पर साहिला आलम का मकान स्थित है, जो उसका दोस्त भी है। साहिल के सगे फुआ का बेटा और छपरा जिले के धनगडहा कोलुहा मोड़ निवासी मुहम्मद इम्तियाज उर्फ मुन्ना उर्फ पिंटू नई दिल्ली में रहता है। वह घर आकर 5-10 दिन रहता था। इसी बीच उसकी मुलाकात मुहम्मद इम्तियाज से हुई। आरोप है कि उसने उसे और उसके दोस्तों से कहा कि वह विदेश भिजवा देगा। आरोप है कि वह 10 अप्रैल 2023 को बिहार निवासी रौशन कुमार के साथ जंगीपुर आया और अपना दोस्त बताकर मिलवाया। कहा कि रोशन कागजात बनाने में सहयोग करेगा। आरोप है कि वह और उसके दोस्त ने मिलकर 7.69 लाख रुपये दिए। रोशन कुमार से फोन से संपर्क किया गया तो कुछ दिनों तक कागज बनवाने के नाम पर टाल मटोल करता रहा लेकिन अब तक कागज नहीं बनवाया। इसी बीच रोशन कुमार बिहार में सरकारी टीचर के पद पर नियुक्त हो गया लेकिन उससे विदेश के नाम लिए गए रुपये नहीं लौटाए। अब रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इसके शिकायत थाने से लेकर एसपी तक की लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो न्यायालय की शरण में गया। जंगीपुर थानाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विवेचना की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 08, 2025, 22:54 IST
Ghazipur News: विदेश भेजने के नाम पर 7.69 लाख की धोखाधड़ी #FraudOfRs7.69LakhInTheNameOfSendingAbroad #SubahSamachar