Ludhiana News: एसपीएस अस्पताल में 12 साल तक के बच्चों का 31 तक इलाज फ्री

संवाद न्यूज एजेंसीलुधियाना। माता गुजरी और छोटे साहिबजादों की शहादत को समर्पित सतगुरु प्रताप सिंह (एसपीएस) अस्पताल लुधियाना में 12 साल तक के बच्चों की हर बीमारी का इलाज और आपरेशन 26 से 31 दिसंबर तक बिल्कुल फ्री किए जाएंगे। एसपीएस अस्पताल के एमडी जय सिंह संधू ने बताया कि साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह के शहीदी दिवस को नामधारी संगत पूरे श्रद्धा भाव के साथ नाम सिमरन करके मना रही है। इसी कड़ी के तहत 12 साल तक के सभी बच्चों का निशुल्क इलाज किया जाएगा और उनके परिजनों से किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह सुविधा 31 दिसंबर की रात 12 तक जारी रहेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2022, 22:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ludhiana News: एसपीएस अस्पताल में 12 साल तक के बच्चों का 31 तक इलाज फ्री #Ludhiana #Jalandhar #Children #FreeTreatment #Operation #MataGujriJi #Disease #SahibjadaJorawarSingh #SubahSamachar