Delhi NCR News: 100 से अधिक आपराधिक वारदात में शामिल भगोड़ा बदमाश गिरफ्तार

-रानीबाग थाना पुलिस ने मंगोलपुरी से पकड़ाअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। रानीबाग थाना पुलिस ने सौ से ज्यादा आपराधिक वारदात में शामिल भगोड़ा बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार इलाका बदल रहा था। पुलिस ने तकनीकी जांच के जरिये उसे मंगोलपुरी से पकड़ लिया। बदमाश की पहचान बेगमपुर निवासी सुमित उर्फ सुनील के रूप में हुई है। वह मूलत: यूपी का रहने वाला है। सुमित जेल से बाहर निकलने के बाद अदालत की प्रक्रिया में शामिल नहीं हो रहा था। अदालत ने एक मामले में उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था।बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि 6 दिसंबर को ई-प्रिजन और आईसीजेएस एप्लिकेशन के जरिये रानीबाग थाना पुलिस ने सुमित उर्फ सुनील की पहचान की। बदमाश का लोकेशन मंगोलपुरी में मिला। जहां से पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि बदमाश पर लूटपाट, झपटमारी, चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत सौ से अधिक प्राथमिकी दर्ज है। चोरी और झपटमारी के एक मामले में रोहिणी अदालत ने सुमित को 11 नवंबर को भगोड़ा करार दिया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 15:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi NCR News: 100 से अधिक आपराधिक वारदात में शामिल भगोड़ा बदमाश गिरफ्तार #FugitiveCriminalInvolvedInMoreThan100CriminalCasesArrested #SubahSamachar