G-20: मेट्रो के पिलर पर दिखेंगे देशों के ध्वज और संस्कृति, बदली हुई नजर आएगी  शहर की तस्वीर

जी-20 की बैठक से पहले ताजनगरी आगरा की बदली हुई तस्वीर नजर आएगी। केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने प्रशासन के साथ जी-20 दौरे के लिए बैठक की, जिसमें निर्देश दिए कि फतेहाबाद रोड पर मेट्रो के पिलरों पर जी-20 देशों के राष्ट्रीय ध्वज तथा संस्कृति का चित्रित किया जाए और मुगल पुलिया का चौड़ीकरण मेहमानों के आने से पहले पूरा करा लिया जाए। जिस रूट से जी-20 प्रतिनिधिमंडल निकले, उस रूट पर भारतीय संस्कृति के कार्यक्रम कराए जाएं। विकास भवन में हुई इस बैठक में सांसद राजकुमार चाहर, हरद्वार दुबे की मौजूदगी में केंद्रीय मंत्री को प्रजेंटेशन दिया गया। इसमें पार्किंग, मेट्रो पिलर के सौंदर्यीकरण, चौराहों, रोड का सौंदर्यीकरण, साइनेज की डीपीआर पेश की गई। बैठक में आवारा पशुओं को सड़कों से पकड़ने के काम को तेज करने को कहा गया। वहीं जी-20 देशों के प्रतिनिधिमंडल के स्वागत में आम लोगों को भी भागीदार बनाने के लिए निर्देश दिए गए। बैठक में विधायक चौधरी बाबूलाल, डॉ. धर्मपाल सिंह, छोटेलाल वर्मा, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, डॉ. जीएस धर्मेश, भगवान सिंह कुशवाह, विजय शिवहरे, मेयर नवीन जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, डीएम नवनीत चहल, सीडीओ ए मनिकंडन, सीएमओ अरुण श्रीवास्तव मौजूद रहे। भवनों के एक जैसे रंग और साइनेज के लिए बैठक जी-20 देशों के मेहमानों के आने से पहले शहर की इमारतों को एक रंग में रंगने और साइनेज के लिए शनिवार को आगरा विकास प्राधिकरण कार्यालय में बैठक हुई। एडीए सचिव ने बताया कि एयरपोर्ट से वीआई रोड होते हुए अजीत नगर गेट से आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट तक के भवन, सेल्फी प्वाइंट से शिल्पग्राम रोड होते हुए ताजमहल पूर्वी और पश्चिमी गेट होते हुए आगरा किले तक के भवनों को एकरूपता देने के लिए एक जैसे रंग में रंगा जाएगा। इसी तरह आगरा सेल्फी प्वाइंट, ट्राइडेंट तिराहे से रमाडा होटल होते हुए कुबेरपुर इनर रिंग रोड टोल तक तथा भगवान टॉकीज से एमजी रोड होते हुए प्रतापपुरा चौराहे तक के दोनों ओर के भवन, दुकानें, शोरूम तथा साइनेज बोर्ड एक ही रंग, एकरूपता लिए होंगे। इस बैठक में इन सड़कों के लिए रंग, साइनेज आदि पर सुझाव लिए जाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 13:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Agra



G-20: मेट्रो के पिलर पर दिखेंगे देशों के ध्वज और संस्कृति, बदली हुई नजर आएगी  शहर की तस्वीर #CityStates #Agra #SubahSamachar