UP: नई-नई गर्लफ्रेंड का शौक और लिव इन रिलेशनशिप... गैंग में जोड़ रहा था 20-30 साल के लड़के; समयदीन पर खुलासे
यूपी के शामली जिले के भैंसानी के जंगल में बंद पड़े ईंट भट्ठे पर पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार रुपये के इनामी समयदीन को मार गिराया गया। पुलिस के अनुसार, समयदीन को नई-नई गर्लफ्रेंड बनाने का शौक था और इसी कारण पुलिस तक उसकी जानकारी पहुंची। मौके का फायदा उठाकर पुलिस ने उसे मुठभेड़ में ढेर कर दिया। जांच में पता चला कि समयदीन लगातार अपने गिरोह का संचालन कर रहा था। पहले वह मुकीम काला गैंग का सदस्य था और इससे पहले बागपत के राहुल खट्टू गैंग से भी जुड़ा रहा था। अपने गिरोह के तीन सदस्यों की प्रेमिकाओं के साथ वह लिव-इन रिलेशनशिप में रहता था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 10:57 IST
UP: नई-नई गर्लफ्रेंड का शौक और लिव इन रिलेशनशिप... गैंग में जोड़ रहा था 20-30 साल के लड़के; समयदीन पर खुलासे #CityStates #Meerut #Shamli #UttarPradesh #ShamliEncounter #SubahSamachar
