Noida News: कूड़े के ढेर फैला रहे बीमारियां, निवासी परेशान
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित आम्रपाली ड्रीम वैली सोसाइटी के पास बनी सर्विस रोड पर कूड़े के ढेर से निवासी परेशान है। निवासियों के कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद अब तक समस्या का हल नहीं हो पाया है। निवासी मनीष ने बताया कि सोसाइटी की सर्विस रोड पर लंबे समय से कूड़ा पड़ा हुआ है। जो दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इसको लेकर कई बार प्राधिकरण से शिकायत भी की गई है, लेकिन अभी तक इसको साफ करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। कूड़े के ढेर के कारण सबको परेशानी हो रही है। संक्रमित बीमारियां फैलने का खतरा भी बना हुआ है। आरोप है कि डेंगू के मरीज प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में साफ सफाई न होने के कारण डेंगू होने का खतरा और अधिक बना रहता है। प्राधिकरण को इस कचरे को जल्द से जल्द उठाना चाहिए, जिससे लोगों को कोई परेशानी न हो। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 20:00 IST
Noida News: कूड़े के ढेर फैला रहे बीमारियां, निवासी परेशान #GarbageHeapsAreSpreadingDiseases #SubahSamachar