Noida News: गरिमा, प्रतिज्ञा और आइशा ने जीती बॉक्सिंग प्रतियोगिता

ग्रेटर नोएडा। मलकपुर स्टेडियम में बॉक्सिंग और जुडो की जूनियर बालक और बालिका प्रतियोगिता शनिवार को समाप्त हुई। बालिका वर्ग के 30-33 किलोग्राम में गरिमा ,प्रतिज्ञा और आइशा ने जीत दर्ज की। 33- 36 किलोग्राम में शीतल, बुलबुल और आरोही जीतीं। 40-44 किलो में प्रिया, कनक और मनतशा ने बाजी मारी। जुडो में आइशा, आराध्या, पूजा समेत कई खिलाड़ियों ने अलग-अलग वर्ग में बाजी मारी। इस दौरान ज्योति नागर, शिलाकुर, देवेंद्र कौशिक, प्रवेश, प्रमोद बैसोया आदि शामिल रहे। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 21:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: गरिमा, प्रतिज्ञा और आइशा ने जीती बॉक्सिंग प्रतियोगिता #Garima #PratigyaAndAishaWonTheBoxingCompetition #SubahSamachar