UP: गर्भवती पत्नी को दी दर्दनाक मौत, बेटी का भी काटा गला...छह घातक प्रहार; जिस तरह से की हत्या दहल गया दिल
आगरा के थाना लोहामंडी के खतैना में पत्नी और सौतेली बेटी की हत्या बड़ी बेरहमी से की गई। शबीना के सिर पर छह घातक प्रहार किए गए हैं, जबकि बेटी इनाया की गर्दन पर एक चोट का निशान मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस का मानना है कि पत्नी की सोते वक्त हत्या की गई है। बचाने आई बेटी की बाद में हत्या की गई। दोनों के शव खराब हो चुके थे। मृतका गर्भवती थी। हत्यारोपी पति फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 11, 2025, 08:17 IST
UP: गर्भवती पत्नी को दी दर्दनाक मौत, बेटी का भी काटा गला...छह घातक प्रहार; जिस तरह से की हत्या दहल गया दिल #CityStates #Agra #UttarPradesh #MurderOfPregnantWife #Murder #Killer #Husband #AcpLohaMandi #AgraNews #UpNews #KillerHusband #UpCrimeNews #गर्भवतीपत्नीकीहत्या #SubahSamachar