Deoria News: स्टेडियम में युवतियों ने सजाई रंगोली
भाटपार रानी। छोटी दीपावली पर रविवार की रात मल्हना स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों ने पूरे स्टेडियम को दीपों से जगमग कर दिया। इस दौरान युवतियों ने रंगोली बनाकर खुशी का इजहार किया। क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव ने उनके हुनर को सराहा। इस दौरान स्टेडियम में तैयारी कर रहे युवाओं से अभ्यास की बारीकी से जानकारी ली व सुझाव देते हुए कहा कि निरंतर अभ्यास रिच डाइट से ही सफलता अर्जित की जाती है। इस दौरान एथलीट कोच विश्वजीत यादव ने सभी युवाओं को परेड कराकर अनुशासन व कठिन परिश्रम के लिए प्रेरित किया। यहां मुख्य रूप से आलोक मिश्रा, धीरज यादव, विकास कुमार आदि मौजूद रही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 20:32 IST
Deoria News: स्टेडियम में युवतियों ने सजाई रंगोली #DeoriaNews #SubahSamachar
