Banda News: बच्चियों ने सजाई घरों के बाहर रंगोली, दिवाली का किया स्वागत
अतर्रा। दीपावली का त्योहार कस्बे में उत्साह और पारंपरिक रंगों के साथ मनाया गया। लोगों ने अपने घरों की साफ-सफाई कर दरवाजों पर अलग-अलग रंगों से आकर्षक रंगोलियां बनाकर दीपोत्सव का स्वागत किया। सिविल लाइन मोहल्ले में संधू, आरती, गौरी, राशि, रेनू आदि छोटी बच्चियों ने मिलकर अपने-अपने घरों के बाहर सुंदर रंगोलियां बनाईं। इससे मोहल्ले में त्योहार की रौनक और बढ़ गई। अन्य मोहल्लों में भी लोगों ने सड़कों और गलियों पर हैप्पी दिवाली, दिवाली की शुभकामनाएं जैसे संदेश लिखकर खुशियों का इजहार किया। (संवाद)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 21:01 IST
Banda News: बच्चियों ने सजाई घरों के बाहर रंगोली, दिवाली का किया स्वागत #GirlsDecoratedRangoliOutsideTheirHousesAndWelcomedDiwali. #SubahSamachar