Tikamgarh News: पशुधन चोरी मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, पकड़े गए तीन आरोपी; इंटरस्टेट गैंग से निकला कनेक्शन

टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक के प्रवक्ता रहमान खान ने मंगलवार सुबह जानकारी देते हुए बताया कि पलेरा थाना क्षेत्र के आलमपुरा गांव में रहने वाले बारेलाल कुशवाहा के बाड़े में 11 अक्तूबरको अज्ञात आरोपियों ने घुसकर बकरियां चोरी कर लीं। आरोपियों ने बारेलाल को पकड़कर खटिया पर दबा दिया और उसके मुंह और आंखों पर पट्टी बांधकर मारपीट की। इसी दौरान गांव के ही संजय कुशवाहा की 9 बकरियां भी लूट ली गईं और आरोपियों ने उन्हें बाहन से ले जाकर भाग गए। इस मामले में पलेरा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। बड़ी बात यह है कि पकड़े गए चोरों के तार इंटरस्टेट पशुधन की चोरी करने वाले गैंग से जुड़े हैं। जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम के नेतृत्व में चार पुलिस टीमों का गठन किया गया और मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम ने तकनीकी साधन और मुखबिर तंत्र के माध्यम से लगातार प्रयास किए। सूचना के आधार पर संदिग्धों को चिन्हित कर उनसे पूछताछ की गई, जिसमें पूरे मामले का खुलासा हुआ। पकड़े गए आरोपी रहमान खान ने बताया कि इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पहला नाम जाकिर खान(45) निवासी बेलाताल,महोबा, उत्तर प्रदेश, दूसरा नाम मीकू खान, निवासी सुखवा, थाना नौगांव, और तीसरा नाम सलमान खान, निवासी सुखवा, थाना नौगांव का है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे विभिन्न क्षेत्रों की रेकी करते थे और रात 12 बजे से 3 बजे के बीच चोरी और लूट की घटनाएं अंजाम देते थे। घटना के दौरान मोबाइल बंद रखते और रास्ता बदलते थे। टीम का एक सदस्य चौकसी के लिए बाहर खड़ा रहता था और किसी भी गुप्त संकट की सूचना अंदर के साथियों को देता था। लूटे गए जानवरों को बाद में बेचकर राशि आपस में बांट लेते थे। ये भी पढ़ें-MP Weather: प्रदेश के दक्षिणी जिलों में बदला मौसम, 15 जिलों में बारिश और गरज-चमक का अलर्ट, ठंडी रातें,गर्म दिन आरोपियों से जब्त सामान बकरियों की लूट के मामले में पुलिस ने आरोपियों के पास से बकरियां बेचने से प्राप्त राशि 3,800 रुपये, घटना में प्रयुक्त ओमनी कार और एक मोटरसाइकिल जब्त की है। पलेरा पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले में स्पष्ट संदेश दिया है कि पशु चोरी और लूट जैसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 10:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tikamgarh News: पशुधन चोरी मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, पकड़े गए तीन आरोपी; इंटरस्टेट गैंग से निकला कनेक्शन #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Tikamgarh #MadhyaPradeshNews #MpNews #TikamgarhPolice #Inter-stateGang #MpCrimeNews #SubahSamachar